Thursday, January 22, 2026

तेज रप्तार बुलेरो के बाईक को मारी टक्कर,चालक नशे में था धुत

Must Read

बांकी मोंगरा थाने से महज कुछ ही दूरी पर बांकी से कटघोरा जाने वाली मुख्य मार्ग पर (जंहा से पौसरा जाने के लिए रास्ता कटा हुआ है )घटना घटित हुई ।

रफ़तार इतनी तेज थी घटना स्थल से लगभग 20 मीटर तक बाईक को घसीटती रही बुलेरो।
बुलेरो वाहन CG 12BC7697 ढेलवाडीह से बांकी की तरफ तेज रफ़्तार से आ रही थी

वहीं बाईक चालक जयपाल दास ntpc से देवरी जवाली के पास जोंधरी बारी गांव अपने ससुराल जा रहा था अचानक गाड़ी के संतुलन बिगड़ गई और बाईक सवार को अपने चपेट में लिया। राहगीरों के द्वारा डायल 112 में सूचना दिया गया ।राहगीरों ने बताया कि ड्राइवर नशे में धुत था।

डायल 112 के अहम भूमिका निभाते हुए आरक्षक क्र 127 राकेश मेहता ने त्वरीत घायल को अस्प्ताल पहुंचाया ।
जहाँ उपचार जारी है।
डायल 112 ने बांकी मोंगरा में हर इवेंट पर त्वरित कार्यवाही करने में कोई कमी नही होनी थी वही आरक्षक राकेश मेहता ने पहली दिन ही घायल को उचित उपचार के लिए कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए छोड़ वही बुलेरो वाहन व चालक को थाने पंहुचाया/

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This