Wednesday, January 28, 2026

त्योहारी सीजन में जीएसटी की दरों में कटौती से बाजार में बढ़ेगी रौनक, व्यापारियों व ग्राहकों में खुशी का माहौल, त्योहारों पर मिलेगा सीधा फायदा

Must Read

त्योहारी सीजन में जीएसटी की दरों में कटौती से बाजार में बढ़ेगी रौनक, व्यापारियों व ग्राहकों में खुशी का माहौल, त्योहारों पर मिलेगा सीधा फायदा

 

कोरबा। गणेशोत्सव का समापन हो गया है। 15 दिन पितृपक्ष के दौरान भले ही बाजारों में खरीदी कमजोर रही, लेकिन इसके बाद नवरात्र और फिर दीपावली को देखते हुए व्यापारियों में उत्साह है, उस पर सरकार ने जीएसटी की दरों की कटौती कर सोने पे सुहागा का काम किया है। दीवापली के बाद विवाह सीजन भी शुरू होगा, यानी अगले कुछ माह अब बाजार और व्यापार के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहे हैं।
त्यौहारों के पहले केन्द्र सरकार ने आम जनता और व्यापार जगत को बड़ी सौगात दी है। जीएसटी काउंसिल ने कई रोजमर्रा की वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स दरों में भारी कटौती कर दी है। घी, पनीर, कपड़े, दवाईयां, छोटी कारें व कई इलेक्ट्रानिक वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी। फैसले से आम जनता को राहत मिलेगी और बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है। शहर के व्यापारियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि ये महंगाई कम करने और उपभोग बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी दरों से हर वर्ग को फायदा मिलेगा। महंगाई पर अंकुश लगेगा। ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल एस्टेट, किराना से लेकर कपड़ा सेक्टर के कारोबारियों ने तैयारियां करना भी शुरू कर दिया है। एक अनुमान के मुताबिक आने वाले सीजन में जिले में 300 से 400 करोड़ के व्यापार की संभावनाएं हैं। आने वाला समय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए विशेष रहेगा। नवरात्र से ही इस सेक्टर में बूम शुरू होगा, जो दीपावली और फिर विवाह सीजन में भरपूर चलेगा।
बीमा सेवाओं पर राहत, उपभोक्ताओं को लाभ
बीमा सेक्टर से जुड़े जानकारों ने बताया कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंश से जीएसटी हटाना एक बड़ा निर्णय है। इससे लाखों परिवारों की स्वास्थ्य बीमा तक पहुंच आसान होगी। हालांकि सरकार को अल्पवधि में राजस्व का नुकसान हो सकता है, लेकिन लंबे समय में बीमा कवरेज और कर आधार बढ़ने से देश को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती का बाजारों पर बड़ा असर पड़ेगा। ऑटोबाइल सेक्टर में 150 सीसी से कम वाले वाहनों पर 10 से 12 प्रतिशत तक जीएसटी कटौती से उपभोक्ता को सीधा फायदा होगा। इससे वाहनों की बिक्री बढ़ेगी। वहीं कंज्यूमर प्रोडक्ट पर औसतन 15 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। जो बाजार पर बड़ा पॉजिटिव असर छोड़ेगी। इसे ऐसे समझा जा सकता है, यदि एक मध्यम वर्गीय परिवार का मासिक खर्च यदि पांच हजार रुपए है तो यह कम होकर 4250 रुपए रहेगा।
बॉक्स
ऑनलाइन कंपनियों को देंगे टक्कर
शहर सहित जिले में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से जुड़े व्यापारी ऑनलाइन कंपनियों को टक्कर देने की पूरी तैयारी में है। त्यौहारी सीजन में इस सेक्टर का बड़ा हिस्सा होता है।इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स के सेगमेंट में सबसे अधिक परेशानी ऑनलाइन कंपनियों को लेकर है। फिर भी उन्हें टक्कर देने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए नए ऑफर भी निकाले जाएंगे। ऐसा अनुमान है कि इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में पिछले साल से इस बार लगभग 30 फीसदी की ग्रोथ रहेगी। सोना-चांदी के दाम पिछले वर्ष से इस साल काफी अधिक बढ़ चुके हैं। इस साल व्यापारी कम वजन के गहने और फैंसी ज्वेलरी पर ध्यान दे रहे हैं। सराफा कारोबारी का कहना है कि इन दिनों बिक्री मंदी चल रही है। लोग दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This