त्योहारी सीजन में फुटपाथ पर कब्जा, पैदल चलने भी नहीं मिल रही जगह, सामानों की दुकानों के बाहर की जा रही नुमाइश
कोरबा। शहर में करोड़ों की लागत से नालियों के निर्माण के साथ पैदल चलने के बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। यहां दुकानों के सामान और बाइक और ठेले रख दिए गए हैं। इससे पैदल चलने वालों को सड़क पर मजबूरी में चलना पड़ रहा है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई काफी दिनों से नहीं की है, जिसका फायदा अवैध कब्जा करने वाले उठा रहे हैं। आने वाले दीपोत्सव के पहले से ही शहर के बाजार वाले व्यस्त क्षेत्रों में सुबह से लेकर रात तक खरीदारी करने वालों की भीड़ लगने लगती है। शहर ही जिले का सबसे बड़ा व्यापार केन्द्र होने के कारण यहां लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते हैं। लिहाजा भीड़ बढ़ने के साथ-साथ वाहन भी बड़ी संख्या में शहर की सड़कों पर चलाए जाएंगे। इससे फुटपाथ पर जगह नहीं होने पर लोगों को सड़क पर चलना पड़ेगा और पल-पल जाम की स्थिति बनेगी। पैदल चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण किया गया है ताकि सड़कों पर पैदल चलने वाले सुरक्षित रहे। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। यहां दुकानों के सामान रखे जा रहे हैं और फुटपाथ को पूरी तहर ब्लॉक कर दिया गया है। इतना ही नहीं वाहन चालक भी फुटपाथ पर बाइकें और कार खड़ी कर रहे हैं। फुटपाथ और सड़क के बीच बची जगह पर लोगों के वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इससे पैदल चलने वालों के लिए जगह ही नहीं है। उन्हें मजबूरी में सड़क पर पैदल चलना पड़ रहा है।