कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में सक्रिय दंतैल हाथी ने बीती रात सेंद्रीपाली गांव में दो ग्रामीणों के बाड़ी में प्रवेश कर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान दंतैल ने वहां लगे केला व अन्य सब्जी के पौधों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया, जिससे संबंधित ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
दंतैल के उत्पात से प्रभावित ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला सुबह मौके पर पहुंचा और रात में दंतैल द्वारा किए गए नुकसानी आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयारी की। कटघोरा व कोरबा वनमंडल में लगातार तीन दिन में तीन ग्रामीणों को मारने के बाद दंतैल करतला रेंज पहुंचा है। तीन दिनों तक वह बड़मार क्षेत्र में विचरण करता रहा, तत्पश्चात् पीडिया के रास्ते सेंद्रीपाली पहुंच गया और गांव के आसपास मंडरा रहा है। हाथी ने एक दिन पहले सेंद्रीपाली में गन्ने की फसल को भी नुकसान पहुंचाने के साथ बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ दिया था। हाथी के क्षेत्र में मंडराने से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग की अलग-अलग टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। गांव में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है। उधर कटघोरा वनमंडल में 53 से अधिक हाथी मौजूद हैं। अकेले घूम रहे दंतैल ने ग्राम आमाटिकरा मोहल्ले में त्रिभुवन रावत के मकान को तोड़ दिया। वह अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में दुबका रहा। इसके पहले फुलसर और कोरबी में भी मकान को क्षतिग्रस्त किया था।
![]()

