Tuesday, January 27, 2026

दशहरा के पहले बोनस भुगतान की मांग, श्रम सेवा भूमि विस्थापित कामगार संगठन ने 29 को दी आंदोलन की चेतावनी

Must Read

दशहरा के पहले बोनस भुगतान की मांग, श्रम सेवा भूमि विस्थापित कामगार संगठन ने 29 को दी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। श्रम सेवा भूमि विस्थापित कामगार संगठन द्वारा एक माह पूर्व कोयला मंत्री, चेयरमेन एवं सीएमडी को दशहरा के पूर्व ठेका मजदूरों को 8.33 प्रतिशत बोनस भुगतान के लिए ज्ञापन दिया गया था। जिस पर 11अगस्त को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई थी। जिस पर आज तक किसी प्रकार का कोई ठोस निर्णय नहीं लेने के कारण दशहरा के पहले बोनस भुगतान की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर राष्ट्र हित में काम करने वाले ठेका मजदूर बेहद ही चिंतित एवं आक्रोशित हैं। जिसे लेकर एसईसीएल कुसमुंडा,गेवरा, दीपका और मानिकपुर क्षेत्र के सभी ठेका मजदूर काम बहिष्कार करने के लिए बाध्य हो रहे हैं। बोनस क्लियर नहीं होने के कारण सभी ठेका मजदूरों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संगठन का कहना है कि यदि दशहरा के पहले बोनस भुगतान पर सहमति नहीं बनी तो सभी ठेका मजदूर 29 सितंबर को काम बहिष्कार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा चौपाटी बना शराबखोरी का अड्डा, प्रेस क्लब भवन के पास खुलेआम असामाजिक गतिविधियाँ

बांकी मोंगरा नगर की प्रमुख चौपाटी, जो आम नागरिकों, परिवारों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन एवं चटपटा जायका का...

More Articles Like This