Wednesday, October 23, 2024

दादी और पोती को बंधक बनाकर डकैती के दो आरोपी पकड़ाए,वारदात में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Must Read

दादी और पोती को बंधक बनाकर डकैती के दो आरोपी पकड़ाए,वारदात में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

कोरबा। एमपी नगर कॉलोनी में दादी और पोती को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 4 आरोपी फरार हैं। आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ ही लूट का यह मामला अब डकैती में तब्दील हो गया है। पुलिस ने 20 लाख रुपए के जेवरात व नगदी रकम जप्त किए हैं। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 24 जून को रात करीब 8 बजे प्रार्थिया रितु निर्मलकर अपनी दादी रंभा बाई के साथ एलआईजी 08 एम.पी. नगर निवास में थी तब 4 नकाबपोश घर में जबरन घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम लूट की घटना घटित कर भाग गये थे। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर थाना सिविल लाईन एवं सायबर सेल की टीम ने आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज एवं आने जाने के रास्तों का चेकिंग किया। घटना स्थल पर फॉरेसिंक टीम फोटोग्राफर, डाग स्क्वाड को बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए। अलग अलग चार टीम बनायी गई। सायबर सेल और थाना रामुपर के स्टॉफ माल मशरुका आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी। दो टीमें तकनीकी रूप से सीसीटीव्ही कैमरे को चेक करने में एवं एक टीमे मोबाइल तकनीकी विष्लेशण, एक टीम मैदानी क्षेत्र में लगी हुई थी। परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर प्रार्थिया की मां सुमन निर्मलकर ने बताया कि घर में दो दिन पहले भोला उर्फ प्रकाश निर्मलकर तथा अनिल महाराज आये थे। वे लोग बदमाश प्रवृति के हैं मुझे आशंका है कि वे लोग ही मेरे घर में करायें होंगे। जो चार व्यक्ति लूटपाट किए थे उसमें भोला उर्फ प्रकाश एवं अनिल महाराज नहीं लूटपाट थे। फिर भी पुलिस दोनों पर अपना काम कर रही थी। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि प्रार्थिया का भांजा भोला एवं अनिल महाराज द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीम बनाकर ग्राम अमोरा अकलतरा जाकर भोला उर्फ प्रकाश निर्मलकर एवं उसके साथी अनिल शर्मा को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पहले तो घटना करने से इनकार किया। बाद में मनोवैज्ञानिक तरीके से कड़ी पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आईपीएल मैच में सट्टा खेलने के दौरान आरोपी के ऊपर 5 लाख का कर्जा हो गया था। जो अन्य आरोपियों अनिल शर्मा, सेन्टी उर्फ निखिल, कैलास कुर्रे, सुरज धृतलहरे एवं अश्वनी उर्फ पिल्लू सभी निवासी अमोरा मिलकर एवं आरोपियों के अन्य साथी के उपर भी कर्जा का दबाव था। आरोपी ने बताया कि मामा राजकुमार निर्मलकर के पास काफी पैसा और सोना चांदी है और वे लोग कुछ दिनों से घर में भी नहीं है। जिसके बाद दिनांक 22 जून को गाड़ी क्विड कार नंबर सीजी 11 ए.व्ही.
8487 से अमोरा से कोरबा राजकुमार निर्मलकर के घर नानी और बहन को नरियरा से छोड़ने आये थे। घर को तथा आसपास के इलाके को अच्छी तरह घूमकर देख लिये थे। दिनांक 23 जून को आरोपियों अनिल शर्मा (महाराज), सेन्टी उर्फ निखिल, कैलास कुर्रे, सुरज घृतलहरे सभी निवासी अमोरा तथा अश्वनी उर्फ पिल्लू सभी क्विड कार में कोरबा आकर प्रार्थिया के घर एवं आसपास के इलाके को रेकी कर योजना बनाए। योजना मुताबिक दिनांक 24 जून को आरोपी लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 ए.पी. 3157 में सेन्टी उर्फ निखिल, टिल्लू और कैलाश तथा अनिल शर्मा की मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स काले कलर की बिना नंबर प्लेट में अनिल शर्मा तथा सूरज बैठकर कोरबा आये। जो भोला एवं अनिल शर्मा घर के नीचे देख रहे थे। सेन्टी उर्फ निखिल, पिल्लू सूरज और कैलाश मुंह में कपड़ा बांध कर घर में घुसे तथा करीब आधे घंटे बाद वहां से एक सफेद झोले में सोना चांदी और नगद रकम को लूट कर भाग गए। सभी अपने अपने मोटर सायकल में अमोरा पहुंच गये। लूट के अन्य चार आरोपी फरार हैं।

बॉक्स

जप्त किया गया भारी-भरकम मशरूका

आरोपियो से नगद 1 लाख 60 हजार रुपए, सोने का सामान-सोने का दो नग मंगलसूत्र, सोने का एक नग रानी हार, सोने का झुमका, सोने का तीन जोड़ी झोलवाला झुमका, सोने का एक जोड़ी लटकन चैन, सोने का एक जोड़ी टॉप्स, एक नग सोने का ईयर रिंग, सोने का एक नग चैन, सोने का दो जोड़ी कंगन बरामद किया गया है। आरोपियों से चांदी का सामान-एक नग चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोड़ी चांदी का हाथ पोस, एक जोड़ी चांदी का छोटा पायल, एक नग चांदी का काजल दान, एक जोड़ी चांदी का सिदूर डिब्बी, एक नग चाबी छल्ला, दो जोडी चांदी का बड़ा बिछिया, एक जोड़ी कंगन, 30 नग चांदी सिक्का जिसमें गणेश और लक्ष्मी का चित्र बना हुआ है को जप्त किया गया है।

बॉक्स

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

प्रकाश निर्मलकर उर्फ भोला पिता रामरतन निर्मलकर उम्र 27 वर्ष,अमोरा थाना मुलमुला अकलतरा।

अनिल शर्मा उर्फ महाराज पिता स्व. उद्वव प्रसाद शर्मा उम्र 36 वर्ष,अमोरा थाना मुलमुला अकलतरा।

Loading

Latest News

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन के लिए डीएमएफ से 3...

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन...

More Articles Like This