दिव्यांग मतदाताओं द्वारा नगर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
कोरबा। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सौरभ कुमार तथा स्वीप नोडल अधिकारी विश्वदीप के निर्देशन में स्वीप अंतर्गत जिले के दिव्यांग मतदाताओं द्वारा घंटाघर से जागरुकता रैली निकाली गई। घंटाघर से निहारिका सुभाष चौक से होकर वापस घंटाघर तक रैली निकली। ट्राई सायकल से रैली निकालकर सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया 7 टीम प्रभारी अनिल रात्रे द्वारा बताया गया कि कोरबा जिले के निर्वाचन प्रेक्षक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की उपस्थिति में समाज कल्याण के अधिकारी एवं दिव्यांग मतदाताओं को 17 नवंबर को होने वाली मतदान दिवस में शत प्रतिशत मतदान व निष्पक्ष मतदान करने सभी को शपथ दिलाई गई। हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग मतदाताओं की विशाल रैली निकाली गई। आयोजन को आम जन के साथ साथ व्यापारी वर्ग के लोगों ने सराहनीय प्रयास बताया।