Wednesday, December 4, 2024

दीपका के कॉलोनियों में अव्यवस्था देख भड़के वेलफेयर कमेटी सदस्य

Must Read

दीपका के कॉलोनियों में अव्यवस्था देख भड़के वेलफेयर कमेटी सदस्य

कोरबा। दीपका पहुंचे वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने एसईसीएल की कॉलोनियों में अव्यवस्था देख नाराजगी जताई। कॉलोनी के मेंटनेंस में लापरवाही नजर आई। इस पर अव्यवस्था दूर करने कहा। कमेटी के सदस्यों ने कोयला कामगारों के शिकायत संबंधी आवेदन पर की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली। गंभीरता से उनकी समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया। वेलफेयर कमेटी के सदस्य सिविल मेंटेनेंस ऑफिस दीपका भी पहुंचे। रजिस्टर और बिल का अवलोकन किया गया। इस दौरान मजदूरों के हाजिरी रजिस्टर डी फार्म में दस्तखत नहीं होना पाया गया। वेलफेयर कमेटी में एचएमएस से बजरंगी शाही, एटक से अजय विश्वकर्मा, बीएमएस से महेंद्र पाल सिंह, इंटक संपत शुक्ला, सीटू से जीएस प्रसाद व एसडी तिवारी, रमेश मिश्रा, अजय राठौर, लवलेश भार्गव समेत एसईसीएल मुख्यालय के कार्मिक कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Loading

Latest News

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का होगा प्रकाशन

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का...

More Articles Like This