Thursday, January 22, 2026

दीपका खदान से डीजल चोरी कर भाग रहे 3 चोर चढ़े हत्थे, बोलेरो व खदान से चोरी किया गया 175 लीटर डीजल जब्त

Must Read

कोरबा। दीपका खदान से डीजल चोरी के दौरान सीआईएसएफ टीम से घिरने पर तेजरफ्तार में बोलेरो चलाकर भागे गिरोह के 3 सदस्य को पुलिस ने वाहन व माल समेत गिरफ्तार किया है।
घटना 11-12 जनवरी की दरम्यानी रात एसईसीएल के दीपका खदान में हुई थी। जहां बोलेरो सीजी-12-बीएम-5447 में डीजल चोरी करने के लिए गिरोह घुसा था। एसीबी क्रॉसिंग से बोलेरो रेलवे साइडिंग की ओर जाने पर सीआईएसएफ जवानों को संदिग्ध वाहन की सूचना मिली। सीआईएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन की घेराबंदी की तो डीजल चोर तेजरफ्तार में बोलेरो चलाते हुए वहां से भागे। इस दौरान वाहन को रोकने के लिए खड़े सीआईएसएफ जवानों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई थी। घटना की रिपोर्ट सीआईएसएफ निरीक्षक कौशल किशोर मधुकर ने दीपका थाना में लिखाई। जिसके आधार पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पतासाजी करते हुए संभावित स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान डीजल चोर गिरोह के टोबू उर्फ नजीर खान (25) व राकेश कुमार पटेल उर्फ निक्की (22) दोनों निवासी नोनबिर्रा (दीपका) समेत सालिक राम गोड़ (35) निवासी खल्लारी (पाली) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से प्रयुक्त बोलेरो व खदान से चोरी किया गया 175 लीटर डीजल जब्त किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This