दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नगीन झोरखी बस्ती में शुक्रवार देर शाम हुई 24 वर्षीय युवती रानी साहू की नृशंस हत्या की गुत्थी को दीपका पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में आरोपी राहुल जोगी (26 वर्ष), निवासी नुनेरा बांधाखार पेशे से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आरोपी ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से रानी साहू के सिर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय मृतका घर में अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे जब परिजन घर लौटे तो कमरे के भीतर रानी का खून से लथपथ शव मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, जिन्होंने जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों एवं डॉग स्क्वायड की मदद से उसे हरदीबाजार–दीपका बायपास बांधाखार रोड पर खड़ी उसकी ट्रक से कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले से जुड़ी सभी कड़ियों की गहन जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मृतका रानी साहू अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी जबकि बेटा बाहर काम करता है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष व त्वरित जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दीपका थाना प्रभारी श्री प्रेमचंद साहू ने कहा कि मामले का जल्द ही पूर्ण खुलासा किया जाएगा।
![]()

