Saturday, January 24, 2026

देवपहरी जलप्रपात में डूबे शिक्षक की तलाश फिर शुरु,गोताखोरों के साथ ही एसडीआरएफ की टीम जुटी रेस्क्यू अभियान में

Must Read

देवपहरी जलप्रपात में डूबे शिक्षक की तलाश फिर शुरु,गोताखोरों के साथ ही एसडीआरएफ की टीम जुटी रेस्क्यू अभियान में

कोरबा। अकलतरा से पिकनिक मनाने देवपहरी के गोविंदझूंझा जलप्रपात पहुंचे शिक्षक के पानी में डूब जाने के बाद उसकी तलाश में पुलिस फिर से जुट गई है। अंधेरा होने के साथ ही पानी का बहाव अधिक होने के कारण शुक्रवार की रात रेस्क्यू अभियान को रोक दिया था। सुबह होने के बाद होमगार्ड विभाग के गोताखोरों के साथ ही बिलासपुर से आई एसडीआरएफ की टीम गहराई में समाए शिक्षक को खोज रही है। जांजगीर जिले के अकलतरा से आयुष जैन, लक्ष्मीकांत शर्मा और सत्यजीत राहा पिकनिक मनाने देवपहरी पहुंचे हुए थे, जहां पैर फिसलने के कारण सत्यजीत राहा पानी में समा गए। पुलिस को उम्मीद है कि पानी में बहे शिक्षक को जल्द खोज लिया जाएगा।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This