देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की हुई जगह जगह पूजा अर्चना, जगह जगह की गई प्रतिमा स्थापित
कोरबा। ऊर्जाधानी में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा की धूम रही है। औद्योगिक प्रतिष्ठानों से जुड़े पावर प्लांट, खदान, वर्कशॉप, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड सहित कई संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई। विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा। जिले में बुधवार को देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती को लेकर खासा उत्साह रहा। औद्योगिक प्रतिष्ठानों से क्षेत्र जुड़े कारखानों के साथ ही टीपी नगर टैक्सी स्टैंड, पुराना बस स्टैंड में प्रतिमा स्थापित की गई।एसईसीएल, बालको, सीएसईबी, एनटीपीसी के अलग-अलग यूनिट में भगवान विश्वकर्मा की जिला पंचायत कोरबा के अधिकारी व कर्मचारियों ने विधि-विधान से पूजा-अनुष्ठान किया। परिवार की सुख, समृद्धि की कामना की। मोटर-गैरेज के साथ वाहन, शो-रूम, सर्विस सेंटर से लेकर कलपुर्जे से जुड़े दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। कारोबारियों ने व्यापार में लाभ, परिवार में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया। सुबह से लोगों ने भगवान विश्वकर्मा का दर्शन करने के साथ ही संयंत्रों व कारखानों का भ्रमण कर कार्यशैली को समझा। इस अवसर पर सुबह से इंडस्ट्रीयल एरिया खरमोरा, पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, टीपी नगर, कोसाबड़ी सहित अन्य स्थानों पर चहल-पहल रही। भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के बाद औद्योगिक प्रतिष्ठानों में प्रसाद वितरण किया गया। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया।