दोंदरो में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कोरबा। बालकोनगर थाना अंतर्गत ग्राम दोंदरो में सुबह 7 बजे युवक ने अपने गमछे से मकान के म्यार में फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बालको पुलिस ने परिजनों से मृतक द्वारा फांसी लगाए जाने के कारणों के संबंध में आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी गई है। ग्राम दोंदरो निवासी आनंद सिंह कंवर 55 वर्ष पिता बिसाहू सिंह कंवर ने बालकोनगर थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि रिश्ते में उसका भतीजा दिलीप कुमार सिंह कंवर 37 वर्ष पिता भंवर सिंह कंवर ने फांसी लगा ली है।मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी कर उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भेजा गया।