Friday, March 14, 2025

दो अमूल्य जिंदगी की रक्षा करता है हममें से प्रत्येक का रुधिर, राजीव, आह्वान पॉलिसी के तहत एनटीपीसी हॉस्पिटल कोरबा में रक्तदान शिविर, 131 ने किया रक्तदान

Must Read

दो अमूल्य जिंदगी की रक्षा करता है हममें से प्रत्येक का रुधिर, राजीव, आह्वान पॉलिसी के तहत एनटीपीसी हॉस्पिटल कोरबा में रक्तदान शिविर, 131 ने किया रक्तदान

कोरबा। हम सभी को रक्तदान में अधिक से अधिक भागीदारी देनी चाहिए। बल्कि मैं तो यह कहता हूं कि हमारा यह लक्ष्य रहे कि साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करें। हमारे एक के इस महादान से न केवल दो लोगों के लिए जीवनरक्षा का उद्देश्य पूरा होता है, प्लाज्मा सुरक्षित कर थैलेसेमिया जैसी अहम जरुरतों में योगदान सुनिश्चित हो पाता है। खासकर युवा वर्ग को बढ़-चढक़र रक्तदान में स्वयं सहभागी बनना चाहिए, दूसरों को भी जागरुक कर प्रेरित करना चाहिए, ताकि समाज में ऐसे लोगों को जान बचाई जा सके, तो दुर्घटना या गंभीर बीमारी में समय पर रक्त नहीं मिल पाने के कारण जिंदगी गंवा देते हैं। यह बातें शनिवार को एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कही। एनटीपीसी की आह्वान पॉलिसी के अंतर्गत यह शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज कराते हुए 131 रक्तवीरों ने रक्तदान का महादान समाज के लिए अर्पित किया। एनटीपीसी-जमनीपाली टाउनशिप स्थित एनटीपीसी कोरबा के विभागीय चिकित्सालय में इस रक्तदान शिविर का आयोजन सीएमओ डॉ विनोद कोल्हटकर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें समय समय पर रक्तदान में सहभागी बनते रहना चाहिए। रक्तदान से न केवल उस जरुरतमंद व्यक्ति की जीवन रक्षा होती है, रक्तदान का संकल्प निभाने वाले रक्तदाता की अच्छी सेहत का प्रकल्प भी पूरा होता है। रक्तदान न केवल समाज और दोनों के लिए लाभदायक है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस एनटीपीसी इंटक कोरबा के अध्यक्ष एवं एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी, महामंत्री नरेंद्र कुमार तिवारी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया।
बाक्स
शिविर में सेवा दे रहे चिकित्सकों ने स्वयं भी रक्तदान कर निभाई जिम्मेदारी
शिविर में प्रमुख रुप से एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा की वरिष्ठ चिकित्सक, स्त्रीरोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ अर्चना प्रतिभा दास, रेडियोलॉजिस्ट डॉ एच परिमिता, सर्जन डॉ धर्मेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि कुमारी, फिजीशियन डॉ स्नेहलता, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ बबीता चैरसिया, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ कृष्णकांत चौधरी, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ हिरेंद्र डेका, नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ डीके साहू, चिकित्साधिकारी डॉ रेणुका व डॉ एस प्रीत कुमार ने सहयोग प्रदान किया। सर्जन डॉ धर्मेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि कुमारी, फिजीशियन डॉ स्नेहलता एवं अन्य डॉक्टरों ने भी रक्तदान का महादान दिया। पैथोलॉजिस्ट डॉ मयूख पाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रक्तदान शिविर को सुचार रुप से संचालन के साथ लोगों को शिविर में भागीदारी देते हुए रक्तदान करने भी प्रेरित किया। हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी उज्ज्वला पटेल एवं चिकित्सालय की पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This