दो किशोरी हुई गायब, तलाश में जुटी पुलिस
कोरबा। अलग-अलग गांव से दो किशोरियाँ लापता हो गई हैं। बहला-फुसला कर किसी के द्वारा ले जाए जाने की आशंका पर अपहरण का अपराध दर्ज करते हुए पता तलाश तेज की गई है। जानकारी के मुताबिक करतला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी किसान की 17 वर्ष 11 माह की पुत्री 21 अगस्त के सुबह करीब 9 बजे बैंक के काम से जा रही हूं कह कर घर से निकली, फिर घर नहीं लौटी। आसपास एवं रिश्तेदारों में पता करने पर कहीं पता नहीं चला। किसी अज्ञात व्यनक्ति के द्वारा नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले जाने की आशंका पर 22 अगस्त को थाना करतला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसी तरह एक अन्य मामले में ग्राम बेहरचुआ चरखाडॉड़ निवासी किसान की बहन 15 वर्ष 18 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे के मध्य गांव के मेडिकल जा रही है, कह कर घर से निकली है जो वापस नहीं आई है। आसपास एवं रिश्तेदारी में पता तलाश के बाद 22 अगस्त को थाना करतला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। दोनों मामले में पृथक-पृथक बी एन एस की धारा 137(2) अपहरण का संदेह के अपराध में अज्ञात आरोपी के विरुध्द जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।