Wednesday, October 15, 2025

दो बच्चों की मां को दो बच्चों के बाप से हुआ प्यार, मामला पहुंचा चौकी, चलता रहा लव ड्रामा

Must Read

दो बच्चों की मां को दो बच्चों के बाप से हुआ प्यार, मामला पहुंचा चौकी, चलता रहा लव ड्रामा

कोरबा। कहते हैं प्यार अंधा होता है, इसका उदाहरण कोरबा में देखने को मिला। 27 साल की शादीशुदा महिला को उत्तरप्रदेश के रहने वाले युवक (28) से प्यार हो गया। महिला दो बच्चों की मां है और युवक भी शादीशुदा है उसके भी दो बच्चे है। जिल्गा बरपाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक, अब दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए अपने वर्तमान परिवार को छोडऩे के लिए तैयार है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते है जिसके लिए दोनों थाने पहुंच गए। महिला के मुताबिक, दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई। शुरुआत में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अब दोनों एक-दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े हुए हैं। महिला ने ये भी बताया कि उसे अपने पति बच्चे से कोई प्रॉब्लम नहीं है फिर भी वह दूसरी शादी करना चाहती है।मिला जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी कोरबा के रहने वाले युवक से हुई थी। इधर, जिस लडक़े से उसे प्यार हुआ है वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, जो कोरबा में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। महिला के पति ने उससे पूछा कि क्या वह उसे प्रताडि़त करता है या शराब पीता है, लेकिन महिला ने इन सभी बातों से इनकार किया और दूसरे युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी है। महिला के पति की शिकायत पर धारा 155 के तहत कार्रवाई की गई है। चौकी में भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की जिद नहीं छोड़ी। महिला के पति ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों अपने फैसले पर अडिग रहे।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This