दो बाइक में टक्कर, दोनों चालक घायल
कोरबा। पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैला में दो बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। दोनों बाइक चालकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिलासपुर अंतर्गत सोनसरी निवासी आकाश गोड़ 24 वर्ष ने पाली के सैला निवासी मोहन लाल डिक्सेना उम्र 24 वर्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। इसी तरह मोहन लाल डिक्सेना ने आकाश गोड़ पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों बाइक चालक सडक़ पर गिर गए। दोनों घायल हुए हैं। दोनों की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।