दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल
कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार की देर शाम पाली से पोड़ी (सिल्ली) मार्ग पर दो मोटर साइकल में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पुत्री सहित दूसरे बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली में भर्ती कराया गया है। पाली थानांतर्गत ग्राम केराझरिया के दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड में शाम 6.30 बजे हादसा हुआ। हादसे में पोलमी निवासी सुरेश कुमार जगत (45 वर्ष) पिता स्व. शुकवार की मौत हो गई। वह किसी काम से पोलमी से अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 एए 4066 से पाली की ओर आ रहा था। बाइक में उसके साथ उसकी पुत्री इशिता जगत (18 वर्ष) भी थी, जिसके पैर में चोट आयी है। उनकी बाइक की टक्कर विपरित दिशा से आ रही पल्सर क्रमांक सीजी 12 बीए 1895 से हुई उसका चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।