दो माह बाद भी नहीं मिली रेल्वे पार्किंग सुविधा,यात्रियों की सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं अफसर
कोरबा। रेलवे स्टेशन कोरबा में अफसर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है। पार्किंग की सुविधा बंद हुए दो माह बीत गए, इस अवधि में प्रबंधन को एक ठेका कंपनी नहीं मिली। इसका फायदा चोरों के गिरोह उठा रहे हैं। एक माह के भीतर में अब तक पार्किंग से तीन बाइक की चोरी हो गई है। लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए प्रबंधन भी पीछे हट रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने कोरबा रेलवे स्टेशन की पार्किंग सुविधा का ठेका शुरू करने के लिए अब तक तीन बार निविदा जारी कर चुकी है। दो बार ठेका कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई है। अब तीसरी बार निविदा जारी की गई है।इस निविदा के फेर में नियमित रुप में रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा सहित अन्य स्टेशनों से दफ्तर, कारोबार के लिए आवाजाही करने वाले यात्रियों की चिंताएं बढ़ गई है। यात्री भले ही वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ी कर रहे हैं, लेकिन ज्यादारतर उनका ध्यान असुरक्षित रुप से रेलवे पार्किंग पर खड़ी बाइक पर रहती है। पार्किंग पर खड़ी सैंकड़ों बाइक पर चोरों के गिरोह की नजर बनी हुई है। हर सप्ताह एक बाइक की चोरी कर रहे रहे हैं। इससे वाहन मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है। लेकिन रेलवे प्रबंधन नुकसान को लेकर पीछे हट रही है। प्रबंधन का कहना है कि स्टेशन पर वाहनों खड़ी करने के लिए यात्री स्वयं ही जिम्मेदार है। पार्किंग का ठेका होने पर ठेका कंपनी की जिम्मेदारी होती है।इधर वाहनों की लगातार चोरी होने के बाद से यात्रियों की ओर से पार्किंग स्थल पर सुरक्षा के तौर पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी लगाने की मांग कर रहे हैं।