Wednesday, July 2, 2025

दो लोगों को सांप ने काटा, तत्काल उपचार से बची जान

Must Read

दो लोगों को सांप ने काटा, तत्काल उपचार से बची जान

कोरबा। विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडार के आश्रित ग्राम हरदीकछार निवासी रिठाल पैकरा पिता लोदीराम 45 वर्ष को रविवार की रात घर पर सोने के दौरान जहरीले सांप ने हाथ की उंगली में कांट लिया। इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया। इसी प्रकार एक अन्य घटना पाली टावर मोहल्ला निवासी एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया उन्हें भी परिजनों के द्वारा समय पर पाली सीएचसी ले जाया गया। डॉ. एस कश्यप के द्वारा तत्काल मरीजों का उपचार किया गया। फिलहाल मरीजों की स्थित सामान्य बताई जा रही है। गर्मी में जैसे-जैसे उमस बढ़ रहा है वैसे-वैसे सांपों के बिल से बाहर निकलने का मामला भी आ रहा है। हर साल सर्पदंश से कोरबा में कई लोगों की मौत होती है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This