Saturday, January 24, 2026

दो सडक़ हादसे में तीन लोगों की गई जान, लोगों में भडक़ा भारी आक्रोश, किया चक्काजाम

Must Read

कोरबा। जिले में रविवार रात दो अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने एक स्थान पर चक्काजाम भी किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पहली घटना बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर बगदेवा के पास हुई। जहां करतली निवासी नीलमदास मानिकपुरी सडक़ पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।पुलिस-प्रशासन और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को तत्काल सहायता और ट्रेलर मालिक से मुआवजे की मांग की है। दूसरी घटना दर्री थाना क्षेत्र में हुई। जहां दो महिलाओं की सडक़ हादसे में मौत हो गई। कोहडिय़ा निवासी ये दोनों महिलाएं (चाचा-भतीजी) सब्जी मंडी से स्कूटी पर घर लौट रही थीं। हाईवे पर तेज गति से आए एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई, जिसके बाद चक्काजाम की स्थिति बनी थी। वहीं दर्री थाना अंतर्गत मुख्य सडक़ पर दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों की तलाश जारी है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This