Wednesday, August 20, 2025

दो साल भी नहीं टिकी औराई-तुमान-चिकनीपाली सडक़, जगह-जगह से उखडऩे लगी सडक़, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई जांच व मरम्मत की गुहार

Must Read

दो साल भी नहीं टिकी औराई-तुमान-चिकनीपाली सडक़, जगह-जगह से उखडऩे लगी सडक़, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई जांच व मरम्मत की गुहार

कोरबा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाय ) के बैच -1 के तहत अकांक्षी जिला कोरबा में तैयार सडक़ें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। हालात ऐसे हैं ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ें संधारण (मरम्मत) अवधि की आधी मियाद में ही उखडऩे लगी हैं।
टी 04 से औराई चिकनीपाली व्हाया फतेगंज तक 5 करोड़ 3 लाख 75 हजार की लागत से तैयार 8.90 किलोमीटर सडक़ में चिकनीपाली धान उपार्जन केंद्र के समीप का सडक़ पूरी तरह उखड़ गया है। अफसरों एवं ठेकेदारों की जुगलबंदी से मरम्मत अवधि में भी सडक़ों के मरम्मत की अनदेखी गुणवत्ताहीन सडक़ निर्माण से आहत ग्रामीणों ने कलेक्टर से जिम्मदारों पर उचित कार्रवाई कर तत्काल मरम्मत कराए जाने का अनुरोध किया है। मेसर्स आर के ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कोरबा द्वारा 15 जनवरी 2022 को तैयार सडक़ का संधारण कार्य ऑन द रिकार्ड 11 मार्च 2022 से 10 मार्च 2027 तक (5 वर्ष) की है। लेकिन इसके बावजूद फर्म द्वारा कई पेंच में उखड़ रही सडक़ का मरम्मत करने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही। निश्चित तौर पर सडक़ों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य 15 अक्टूबर (अधिकृत वर्षाकाल ) के बाद ही होता है लेकिन निर्माण के दौरान गुणवत्ता हीन सामग्रियां प्रयुक्त करने की वजह उखड़ रही सडक़ की सुध लेना तक विभाग के अधिकारी मुनासिब नहीं समझ रहे। जिसकी वजह से मार्ग से आवागमन करने वाले ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शीघ्र सुधार नहीं होने की दशा में करीब दो माह बाद शुरू होने वाले धान खरीदी अभियान के कार्य में ट्रैक्टर से धान बिक्री करने वाले किसानों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी।
बाक्स
क्या कहते हैं ग्रामीण
इस मामले में चिकनीपाली निवासी संतोष कुमार साहू पंच का कहना है कि सडक़ निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया गया है, सडक़ दो साल भी नहीं टिकी । ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। धान खरीदी के दौरान समस्या और बढ़ जाएंगी। कलेक्टर सर से अनुरोध है कि प्रकरण की त्वरित जांच कराएं। कैलाश कुमार ने कहा कि सडक़ बनाने मात्र से विभाग को सरोकार है।इंजीनियर ,अधिकारी देखने तक नहीं आए। आवागमन में परेशानी हो रही ,शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो कलेक्टोरेट कूच करेंगे। क्लेक्टर से अनुरोध है कि मामले की जांच करवाएं।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This