द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ
कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने बुधवार को जनपद पंचायत पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा में विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए श्री नाग ने कहा कि द्वितीय किश्त प्राप्त कर चुके सभी हितग्राहियों के आवास हर हाल में 20 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाएँ। वही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, वंचित और पिछड़े वर्गों को पक्के आवास उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण योजना है,इसलिए सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर कार्य करना होगा। आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बॉक्सर
जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा की समीक्षा बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए तीन सचिवों — ग्राम पंचायत लाद के भरतभूषण, ग्राम पंचायत खम्हारमुड़ा के कैलाश कंवर एवं ग्राम पंचायत बरतराई के चंद्रिका प्रसाद को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। वही बैठक में सीईओ जनपद पंचायत पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, जिला समन्वयक आवास, सहायक अभियंता, नोडल अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक तथा आवास मित्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।