Wednesday, January 21, 2026

नए साल में पिकनिक स्पॉट गुलजार, रही भारी भीड़, देर रात तक जश्न, सुबह मंदिरों में टेका मत्था

Must Read

नए साल में पिकनिक स्पॉट गुलजार, रही भारी भीड़, देर रात तक जश्न, सुबह मंदिरों में टेका मत्था

कोरबा। अंग्रेजी कैलेंडर बुधवार से बदल गई। वर्ष 2025 का नया कैलेंडर की शुरूआत हो गई है। इस नए साल के स्वागत की तैयारी में लोग सुबह से देर शाम तक जुटे रहे। शहरी क्षेत्र के गली-मोहल्ले से लेकर बड़े-बड़े होटल व सोसाइटियों में रंग-बिरंगे गुब्बारे, झालर लाइटों से जगमगाती रोशनी के बीच लोगों ने डीजे पर बॉलीवुड, छालीवुड गीतों की धुन पर जमकर थिरके। परिवार और मित्रों के साथ नए वर्ष का स्वागत किया। सुबह मंदिरों में मत्था टेक कर मंगल कामना की। दीं होते ही पिकनिक स्पॉट गुलजार होते चले गए। लोगों ने नए साल की शुरूआत का इंतजार किया। जैसे ही घड़ी के तीनों काटें 12 पर पहुंची। लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया। पटाखों की रंग-बिरंगी रोशनी से आसमान सतरंगी हो गया। लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। देर रात तक ऊर्जाधानी जश्न में डूबा रहा। इस अवसर पर बाजार भी गुलजार रहा। शहरी क्षेत्र के पुरानी बस्ती, सीतामणी, पावर हाउस रोड, आरएसएस नगर, टीपी नगर, एमपी नगर, कोसाबाड़ी के अलावा कुसमुंडा, दीपका, बांकीमोंगरा, कटघोरा, बालकोनगर सहित अन्य उप नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी काफी उत्साह रहा। नए साल की तैयारी को लेकर देर शाम तक लोगों की चहल-पहल रही। वर्ष 2024 को विदाई देने व नए वर्ष 2025 का स्वागत जश्न मनाकर किया। इस दिन को खास बनाने के लिए लोगों ने खूब मस्ती की। जिले के सतरेंगा, रानी झरना, झोराघाट, चकचकवा पहाड़, देवपहरी, केंदईफॉल सहित अन्य पिकनिक और पर्यटल स्थल की खूबसूरती देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। वहीं नए साल के पहले दिन को खास बनाने के लिए लोगों ने खास तैयारियां की थी। नए वर्ष शुरु होने से एक दिन पहले 31 दिसंबर को जिले के सभी पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। वर्ष 2024 को लोगों ने अलविदा कहा। घड़ी पर रात के 12 बजते ही नए साल 2025 के स्वागत में लोगों ने आतिशबाजी की। पटाखों की रोशनी से आसमान सतरंगी हो गया। लोगों ने परिवार और मित्रों के साथ नववर्ष का स्वागत उत्साह के साथ किया। नववर्ष मनाने पर्यटन स्थलों पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने मंदिरों में मत्था टेककर नववर्ष की शुरुआत की।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This