नगर निगम और श्रम विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आइसक्रीम फैक्ट्री को किया सील

0
97

नगर निगम और श्रम विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आइसक्रीम फैक्ट्री को किया सील

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के निहारिका क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी के पास संचालित आइसक्रीम फैक्ट्री के विरुद्ध मिली शिकायत के आधार पर नगर निगम और श्रम विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। वही जानकारी के अनुसार जाँच के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री में एक 17 साल का नाबालिग भी काम कर रहा था।इस मामले में बाल श्रमिक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण बनाया गया है। अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम, वेतन भुगतान अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण तैयार किया गया है और इसे न्यायालय में प्रकरण लगाया जाएगा। वही कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वंसत द्वारा नियमों का उलंघन करने वाले फैक्ट्री के विरुद्ध शिकायत मिलने तथा अन्य समय पर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

Loading