नगर पालिका बांकी मोंगरा के 5 दुकानों को किया गया सील
बांकी मोंगरा के में चौक स्थित 5 दुकानों को किया गया शासन के तरफ से सील ।
मामला यह है बांकी मोंगरा के मुख्य चौक स्थित 4 फल की दुकानें और 1 मोबाईल रिचार्ज की दुकान जैसे कि नायाब तहसीलदार ने बताया कि नरेंद्र शर्मा के द्वारा आवेदन लगाया गया था
कि उक्त दुकाने मेरे पिता जी की है जो किराये के नाम पर चार फल की दुकाने और 1 मोबाईल रिचार्ज की दुकान को दिया गया था ।उकने पिता जीकी मृत्यु उपरांत दुकान संचालको के द्वारा न तो किराया दिया जा रहा है और न ही दुकान को खाली कराया जा रहा है।
जिसपे अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के परिपालन में नायाब तहसीलदार , पटवारी ,के बांकी मोंगरा थाने की स्टॉप मौजूद होकर सभी 5 दुकानों की नियम के तहत पंचनामा कर सील लगा कर कार्यवाही की गई।
![]()

