Sunday, January 25, 2026

नगर पालिक परिषद बांकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 7 जंगल साईड में सांस्कृतिक मंच निर्माण का हुआ भूमिपूजन

Must Read

जिला कोरबा के नगर पालिका बांकी मोंगरा में विकास कार्य जोरो से चल रहा है सांसद ज्योसना महंत के द्वारा भी बांकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 7 में सासंद मद से 4 लाख रुपये का योगदान देकर नगर विकास में एक अनूठा योगदान दिए । जंगल साईड एक SECL के द्वारा बसाया गया एक कलोनी है।खदाने बंद होने के कारण न तो कालोनी का कुछ उद्धार हो पा रहा है और नही आसपास बसे बस्तियों का।
वार्ड पार्षद राज कुमार मिश्रा ने अपने वार्ड के समस्याओं का निराकरण हेतु सांसद के करीबी
नगर के प्रतिष्ठित ब्यक्ति बबलू महराज से निवेदन किया था कि वार्ड में आए दिन विवाह,मरनी, दशगात्र,और जन्मोत्सव के कोई उचित जगत नही है न तो SECL के द्वारा प्रदत्त आवास में इतना जगह होता है जो कि एक बहुत ही विचाराधीन विषय बन गया था। जिसका निराकरण हेतु सांसद महोदया से निवेदन किया गया था जिसके फलस्वरूप सांसद महोदया ने अपने पुत्र सूरज महंत के हांथो से भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।
सांसद महोदया ने नगर वासियों से मुलाकात कर कई स्थानों में बैठक की जंहा S I R फार्म भरने में हो रहे दिक़्क़तों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि अपना बोट बेंच बिजली बिल को बढ़ा लिए उज्ज्वला योजना का भी लाभ अब हांथो से चला जा रहा है अब भविष्य में ऐसा काम मत करो कि तुरंत लाभ पाने के चक्कर मे आगे नुकसान झेलना पड़े।
उन्होंने blo से भी बातें की और कहा जंहा दिक़्क़त हो वहां तुरंत अधिकारियों से संपर्क कर आमजन को संतुस्ट कर आगे बढ़े।
कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदीप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राज कुमार मिश्रा, अशोक मिश्रा, विकास सिंह, बबलू महराज,नवीन कुकरेजा, मधु सूदन दास, संजय आजाद, शंकर दास,घांसी राम अग्रवाल, रवि,सह अनेक वार्डवासी शामिल हुए।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This