नवंबर में 3 नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का हुआ आयोजन
कोरबा। आरकेटीसी समूह और भजनका सेवा समिति के सहयोग से संचालित चैरिटी हॉस्पिटल आरोग्य धाम पाली क्लिनिक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के तहत नवंबर माह में 3 नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों में विभिन्न स्थानों पर विशेष स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं,11 नवंबर को बालिका गृह के 18 बच्चों का नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण, लैब परीक्षण, आंखों की विशेष जांच भी की गई। दवा वितरण किया गया। शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच की गई, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य के साथ-साथ आवश्यक प्रयोगशाला परीक्षण भी शामिल थे। 13 नवंबर को हसदेव कॉलेज के 65 विद्यार्थियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में विद्यार्थियों के लैब परीक्षण के साथ-साथ आंखों की विशेष जांच भी की गई, ताकि उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय पर समाधान उपलब्ध कराया जा सके। 28 नवंबर को मातृछाया के 19 बच्चों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य की गहन जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं। सभी चिकित्सा शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने सेवाएं प्रदान की। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि हमारा प्रमुख उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से सशक्त बनाना है।