Wednesday, January 21, 2026

नवविवाहिता की फंदे पर लटकी मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Must Read

कोरबा। हरदीबाजार क्षेत्र के छुहियापारा में एक नवविवाहिता की लाश उसके ससुराल में निशा फांसी के फंदे पर लटकते मिली। मायके पक्ष ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पति समेत सास व ननद द्वारा मृतका को प्रताडि़त करने और मारकर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। उरगा थाना के अमलडीहा गांव निवासी कुंज बिहारी की बेटी निशा (24) की शादी 3 साल पहले हरदीबाजार थाना के छुहियापारा निवासी अभय लदेर से हुई थी। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे निशा की सास ने मायके वालों को फोन करके उसके द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया। जानकारी मिलने पर मायके वाले वहां पहुंचे। जहां घर के जिस म्यार पर फंदा बना था वह काफी ऊपरहोने पर वहां पहुंचना आसान नहीं होने मामला संदिग्ध नजर आया। ऐसे में उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की। वहीं पुलिस को दिए बयान में पति समेत सास व ननद द्वारा शादी के बाद से निशा को आए दिन प्रताडि़त करने व मारपीट करना बताया। वहीं उनके द्वारा उसकी हत्या करके लाश को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप भी लगाया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीपका अस्पताल के मरच्यूरी ले जाने लगी तो मायके पक्ष ने आपत्ति करते हुए जिला अस्पताल के मरच्यूरी में पोस्टमार्टम कराया। हरदीबाजार पुलिस के मुताबिक मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने पर कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This