नवीन महाविद्यालय पाली के अधिकांश छात्र फेल, पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर छात्रों के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे विधायक
कोरबा। नवीन महाविद्यालय पाली में लगातार दूसरे वर्ष छात्र-छात्राओं को एक-एक कक्षा में एक विषय में अधिकांश छात्रों को मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्रों को अंग्रेजी विषय में फेल कर दिया गया है। जिससे उनका भविष्य अंधकार में हो गया है। एक साथ अधिकांश बच्चों को पासिंग मार्क्स का नहीं मिलना आश्चर्यजनक है। इसे लेकर नवीन शासकीय महाविद्यालय पाली के बीकाम प्रथम वर्ष छात्र-छात्राओं ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पाली तानाखार विधायक व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया था। विधायक श्री मरकाम ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर युनिवर्सिटी के कुलपति से स्वय भेंटकर पुनर्मूल्यांकन की मांग करने आश्वस्त किया था। अपने वादे के अनुरूप दूसरे दिन ही सभी कार्यक्रम को स्थगित कर महाविद्यालयिन छात्रों के साथ बिलासपुर पहुंचकर अटल विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर वाजपेई से मिल छात्रों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए उनके समस्याओं का त्वरित निदान करने की मांग की। जिस पर कुलपति ने सकारात्मक पहल किये जाने का आश्वासन दिया। छात्र छात्राओं ने भी विस्तार से कुलपति को अपनी सारी समस्याएं सुनाई। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनकर कुलपति श्री वाजपेई द्वारा तत्काल निराकरण किये जाने रजिस्ट्रार को निर्देशित किया। इस दौरान छात्र छात्राओं के अलावा विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम, पुरुषोत्तम टेकाम, विमल मरावी, जीत बिंझवार, अनिल मरावी, जगत नेताम, कमल दास, कृष्णा ओरकेरा, शिलिवंत जगत, प्रमोद मेश्राम सहित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।