नवोदय कक्षा 9 वीं और 11वीं की आवेदन तिथि बढ़ी
सलोरा। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं और 11वीं की आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। प्राचार्या पी आर शंकरी के निर्देश पर शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया ने बताया कि कक्षा 9वीं और 11वीं सत्र 2026 -27 के लिए विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश के लिए कोरबा जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा भरा जाना है। जो विद्यार्थी इसी वर्ष कक्षा 8 वीं और दसवीं में अध्ययनरत हो वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदक नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने की अंतिम तिथि 7अक्टूबर 2025 है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यालय के प्रवेश प्रभारी शिक्षक रामावतार साकरे व शेर अफगान से या कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।