नशा मुक्ति को लेकर समिति ने छेड़ा अभियान
कोरबा। सर्वमंगला नगर ग्राम समिति नशा मुक्ति अभियान चला रही है। इसके तहत वार्ड में शराब की अवैध बिक्री और सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने को प्रतिबंधित किया है। इसी कड़ी में ग्राम समिति को सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा वार्ड में ही अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। इसकी सूचना पाकर ग्राम समिति के सदस्य संबंधित व्यक्तियों के घर पहुंचे और कहा कि अगर आप शराब की अवैध बिक्री करते हैं, तो इसे बंद करें, यह गलत है। इस दौरान ग्राम समिति के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। बताया गया कि कुछ लोग सरकारी शराब दुकान से शराब खरीद कर लाते हैं और घर में रखकर उसे अवैध रूप से बिक्री करते हैं। समिति ने ऐसे लोगों के घर जाकर उन्हें समझाइश दी है। समिति ने कहा है कि वार्ड क्रमांक 54 में होने वाले अवैध काम को रोका जाएगा।