Thursday, September 18, 2025

नानवेज कचरे से उठ रही तेज दुर्गंध, मुड़ापार बाजार से ठीक पहले सडक़ से गुजरना हो रहा मुश्किल

Must Read

नानवेज कचरे से उठ रही तेज दुर्गंध, मुड़ापार बाजार से ठीक पहले सडक़ से गुजरना हो रहा मुश्किल

कोरबा। टीपीनगर से मुड़ापार होकर एसईसीएल की कोरबा व मानिकपुर कालोनी की ओर आने जाने वाले लोग इन दिनों बदबू से परेशान हैं। मुड़ापार बाजार से ठीक पहले बायपास मोड़ व एसईसीएल प्रवेश द्वार के समीप सडक़ किनारे से मरे हुए जानवरों की बदबू फैल रही है। यह बदबू साप्ताहिक बाजार में नानवेज विक्रेताओं द्वारा वहां फेक दिए जाने वाले मछली व मवेशियों के अंगों के कारण तो होती ही है। साथ ही आसपास के लोग मरे हुए जानवरों को भी वहीं सडक़ किनारे फेंक देते हैं। जिसकी वजह से वहां के लोगों को तो असुविधा होती ही है। उस रास्ते से आने जाने वाले लोग भी नाक बंद कर गुजरते हैं। इस रास्ते से होकर डीएवी, कैरियर पब्लिक स्कूल, एनसीडीसी, जेपी कालोनी आदि के स्कूलों में पढऩे जाने वाले बच्चों व उन्हें छोडऩे जाने वाले परिजन परेशान होते हैं।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This