Saturday, March 15, 2025

निजी वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

Must Read

निजी वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

कोरबा। सजातीय युवती का वाट्सअप कॉल पर बनाया गया निजी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। करतला पुलिस के अनुसार ने थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके परिचित रिश्तेदार से एक माह पहले बातचीत शुरू हुई थी और उसने इस दौरान वाट्सअप पर वीडियो कॉलिंग में कुछ वीडियो बना लिया था और उसे वायरल कर दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी प्रतीक अग्रवाल पिता घनश्याम अग्रवाल निवासी खरसिया अग्रसेन चौक के विरूद्ध धारा 509 भादवि तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत जुर्म दर्ज किया गया। आरोपी कोरबा आया हुआ था जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर रामपुर पुलिस की मदद से प्रतीक अग्रवाल को निहारिका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This