नियम व शर्तों के साथ 60 कोयला कर्मियों को मिला आवास, वरिष्ठता के आधार पर प्रबंधन ने दी आवास आवंटन की स्वीकृति
कोरबा। किराए पर नहीं देने समेत 9 नियम व शर्तों के अधीन एसईसीएल गेवरा एरिया के 60 कोयला कर्मियों को आवास का आवंटन किया है। इस प्रक्रिया में आवास आवंटन समिति के निर्णयानुसार वरिष्ठता के आधार पर प्रबंधन ने आवास आवंटन की स्वीकृति दी । प्रबंधन की इस पहल से कोयला कर्मियों को राहत मिली है, जिनके पास आवासीय सुविधा नहीं थी या फिर जर्जर आवास में रहने मजबूर थे। बीते सितंबर महीने में एसईसीएल गेवरा एरिया के आवास आवंटन समिति की बैठक हुई। समिति में सदस्य यूनियन नेताओं ने 8 किलोमीटर अधिक दूर से आने वाले कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर एम टाइप क्वार्टर आवंटित करने का बैठक में प्रस्ताव रखा। इस पर प्रबंधन ने अपनी सहमति जताई। अब इसी आधार पर आवास आवंटन की सूची भी जारी कर दी गई है। साथ ही 60 कोयला कर्मियों को प्रबंधन ने 9 शर्तों व नियम के अधीन आवास का आवंटन किया है। एसईसीएल गेवरा एरिया के स्टाफ अधिकारी के अनुसार किराए पर नहीं देने और भवन का कोई विस्तार नहीं करने की शर्त रखी गई है।
![]()

