Friday, September 12, 2025

निर्णय क्षमता व करियर मार्गदर्शन से छात्राओं को कराया गया अवगत, लाइफ स्किल व जेसी ओरिएंटेशन पर जेसीआई का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Must Read

निर्णय क्षमता व करियर मार्गदर्शन से छात्राओं को कराया गया अवगत, लाइफ स्किल व जेसी ओरिएंटेशन पर जेसीआई का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कोरबा। लाइफ स्किल व जेसी ओरिएंटेशन के विषय में जेसीआई कोरबा सेंट्रल कोरबा ने जेसी सप्ताह के द्वितीय दिन बुधवार को श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य कालेज के छात्राओं को सकारात्मक सोच, निर्णय क्षमता व करियर मार्गदर्शन के बारे में बताना और जेसीआई के उद्देश्यों से अवगत कराना था। इसमें प्रसिद्ध व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षिका शालू चौधरी ने विभिन्न लाइफ स्किल्स के बारे में बताया। साथ ही जेसीआई जोन-9 के उपाध्यक्ष जेसी आशीष भूटानी ने जेसीआई के उद्देश्यों और आस्थाओं के बारे में छात्राओं को समझाया। जेसीआई एक ऐसी संस्था है जो वैश्विक तौर में प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व-विकास के लिए जानी जाती है| लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने इस प्रशिक्षण का लाभ लिया| कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील जैन एवं विशिष्ट अतिथि जेसीआई के पूर्व-अध्यक्ष सजन अग्रवाल, साथ ही महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण, जेसीआई से आनंद रैकवार, उत्कर्ष अग्रवाल, अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल, अंश अग्रवाल, सीए अंकित गोयल, आयुष अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, कपिल विश्वकर्मा व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए मोरध्वज गर्ग ने किया व अंत में धन्यवाद प्रस्ताव जेसीआई के सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने किया।

Loading

Latest News

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा कोरबा। नगर...

More Articles Like This