Thursday, November 21, 2024

नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन, अध्यक्ष द्वारा ली गई बैठकें

Must Read

नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन, अध्यक्ष द्वारा ली गई बैठकें

कोरबा। आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली एवं समस्त राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। वहीं सत्येन्द्र कुमार साहू प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा शासकीय निजी बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक, फायनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्तागणों की बैठक ली गई। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के द्वारा ली गई। अध्यक्ष के द्वारा बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्ताओं को राजीनामा योग्य प्रकरणों में जल्द से जल्द प्रस्ताव दिये जाने तथा नेशनल लोक अदालत में राजीनामा करने हेतु भरसक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्तों के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु आश्वास्त किया गया तथा माह दिसम्बर 2024 के पहले सप्ताह बैठक आयोजित किये जाने हेतु निवेदन किया गया है। वहीं उक्त बैठक में यूनाईटेड इंडिया कंपनी के अधिकारी खगेश कुमार साहू, बीमा कंपनी के वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एन राठौर, एस.के. मोदी, महेन्द्र अग्रवाल, सुनील यादव, चोलामण्डलम् फायनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, विभिन्न फायनेंस कंपनी के अधिवक्ता राजेश्वर दीवान, अनिता चाको, नवरतन जांगड़े, विडियों कान्फेसिंग के माध्यम से बीमा कंपनी के अधिकारी एवं फायनेंस कंपनी के अधिकारी उपथित हुये।

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This