Friday, January 23, 2026

नो पार्किंग में खड़ी हो रही छोटी-बड़ी गाडिय़ां, लग रही जाम से बाधित हो रही व्यवस्था

Must Read

नो पार्किंग में खड़ी हो रही छोटी-बड़ी गाडिय़ां, लग रही जाम से बाधित हो रही व्यवस्था

कोरबा। ऊर्जाधानी की सडक़ों पर यातायात का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहीं है, लेकिन शहर में पार्किंग स्थलों की संख्या नहीं बढ़ रही है। गाडिय़ां नो पार्किंग जोन में पार्क करनी पड़ रही है। निगम का गठन हुए कई साल बीत गए हैं। इस अवधि में पार्किंग स्थल का विकास नहीं हुआ है। शहर के बीच स्थित पॉवर हाऊस रोड़ पर ट्रैफिक की समस्या सबसे गंभीर है। शाम होते ही मार्ग पर अव्यवस्था होने लगती है। सडक़ के दोनों ओर गाडिय़ों की अव्यवस्थित पार्किंग से व्यवस्था चरमरा रही है। ट्रैफिक जाम हो रही है। मुख्य मार्ग पर वाहन पार्किग के लिए कहीं भी जगह चिन्हित नहीं है। ओवर ब्रिज से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक पार्किंग सुविधा नहीं होने से दुकान संचालक के साथ खरीदार भी परेशान होते हैं। कारोबार तो प्रभावित होता ही है हादसे की आशंका भी बनी रहती है। नगर निगम का गठन हुए कई साल बीत गए है। इस अवधि में पॉवर हाऊस मार्ग पर कही भी गाडिय़ों को पार्क करने की व्यवस्था निगम नहीं कर पाया। निगम की अदूरदर्शी नीति लोगों को परेशानी बढ़ा रही है।पॉवर हाऊस रोड पर चार निजी कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। इसमें पार्किंग की सुविधा तो है, लेकिन जगह कम होने के कारण ज्यादा गाडिय़ां खड़ी नहीं होती। लोगों को सडक़ किनारे नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना पड़ता है।पूर्व में नगर निगम की ओर से करोड़ों रूपए खर्च कर नहर चौक के पास सिंचाई विभाग की जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है लेकिन अब तक पार्किंग चालू नहीं हुआ है। पार्किंग भवन धीरे-धीरे खंडहर हो रहा है।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This