Tuesday, December 3, 2024

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, एफआईआर दर्ज

Must Read

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, एफआईआर दर्ज

कोरबा। अपने आपको शासकीय कर्मचारी होना बताकर एक पान दुकान के संचालक को भिखारी लाल कर्ष ने ठग लिया। ढोढीपारा निवासी प्रार्थी विकास राठौर को सिंचाई विभाग में पटवारी तथा उसकी बहन पिंकी रानी को राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर दिसम्बर 2016 के अंतिम सप्ताह से फरवरी 2017 के मध्य कुल रकम सात लाख रुपये लेकर धोखाधडी किया है। अपर सचिव छग शासन क्षेत्रीय कार्यालय (कलेक्टोरेट) रायपुर महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के आदेश क्र. एफ/521/2022 रायपुर का विकास के नाम पर लिपिक पद हेतु फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कूटरचना किया गया।

पीडि़त ने बताया कि भिखारी लाल कर्ष पिता बडकूराम पीडि़त का पूर्व परिचित व्यक्ति नहीं था, भिखारी लाल कर्ष को बजरंग श्रीवास निवासी बुधवारी बाजार के द्वारा मिलवाया गया था और कहा गया कि भिखारी लाल कर्ष नौकरी लगवाता है और भिखारी लाल का घर भी दिखाया था। बेरोजगारी के कारण भिखारी लाल की बातों पर विश्वास कर के सात लाख रुपए नौकरी लगाने के नाम पर दिये थे। रुपये वापसी का दबाव बनाये जाने पर उसके द्वारा एक शपथ पत्र निष्पादित किया गया जो दिनांक 10.11.2019 है तथा उसी दिनांक को 600000 रुपए का चेक दिया, जिसमें तारीख अंकित नहीं था व एक लाख रुपये ट्रांसफर करने का भरोसा दिया था। सिविल लाइन थाना में पीडि़त विकास राठौर की रिपोर्ट पर भिखारी लाल कर्ष के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Loading

Latest News

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का होगा प्रकाशन

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का...

More Articles Like This