Monday, January 26, 2026

नौ अक्टूबर को बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ करेगा बिजली कंपनी मुख्यालय का घेराव, काली पट्टी लगाकर विरोध जता रहे हैं कर्मी

Must Read

नौ अक्टूबर को बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ करेगा बिजली कंपनी मुख्यालय का घेराव, काली पट्टी लगाकर विरोध जता रहे हैं कर्मी

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध छत्तीसगढ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। वर्तमान में संगठन के आह्वान पर बिजली कर्मचारी अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं। बिजली कर्मचारियों का यह आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। नौ अक्टूबर को बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ नेे बिजली कंपनी मुख्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। महासंघ के इस आंदोलन को छत्तीसगढ संविदा विद्युत कर्मचारी संघ और डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। छत्तीसगढ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ बिजली वितरण कंपनी और बिजली ट्रासमिशन कंपनी में कार्यरत लगभग 2500 बिजली कर्मचारियों के नियमितीकरण, पुरानी पेंशन पॉलिसी लागू करने, सभी बिजली कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत तकनीकी भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर चरणबद्व आंदोलन कर रहा है। बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ के महामंत्री नवरतन बरेठ ने बताया कि बिजली कर्मचारियों के मुददे पर रायपुर में श्रमायुक्त के साथ पिछले दिनों त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई थी। श्रमायुक्त की ओर से कंपनी को नियमितीकरण और ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन अब तक मांगे पूरी नहीं हुई है। इसलिए बिजली कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। आठ अक्टूबर तक बिजली कर्मचारी काली पट्टी लगाकर काम करेंगे इसके बाद नौ अक्टूबर को बिजली कंपनी के मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। आंदोलन सफल करने की तैयारी हो चुकी है। संगठन के आंदोलन को संविदा कर्मचारी संघ और बिजली डिप्लोमा अभियंता संघ भी समर्थन दे रहा है।
बॉक्स
कर्मी कर रहे विरोध प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ चार सूत्रीय मांगों को लेकर नौ अक्टूबर को बिजली कंपनी मुख्यालय का घेराव करेगा। यह आंदोलन संघ के चरणबद्ध आंदोलन का तीसरा चरण है। जिसके तहत प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी मुख्यालय के बाहर एकत्र होकर अपनी आवाज कंपनी प्रबंधन तक पहुंचाएंगे। संघ ने पहले चरण में क्षेत्रीय मुख्यालयों में पॉवर कंपनी के नाम मांग पत्र सौंपे थे। दूसरे चरण में एक अक्टूबर को पूरे प्रदेश में सामूहिक कार्य बहिष्कार किया गया, 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय पर्व के दिन कार्य के बदले अतिरिक्त वेतन न मिलने के विरोध में कर्मचारियों ने काम नहीं किया।

Loading

Latest News

राजस्व मंत्री ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

कोरबा। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में राजस्व मंत्री...

More Articles Like This