Thursday, March 13, 2025

न्यूज एंकर सलमा का चादर में लिपटा मिला कंकाल, खुदाई के लिए सैटेलाइट इमेज, स्क्रीनिंग मशीन, थर्मल इमेजिंग और ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार मशीन का लिया गया सहारा

Must Read

न्यूज एंकर सलमा का चादर में लिपटा मिला कंकाल, खुदाई के लिए सैटेलाइट इमेज, स्क्रीनिंग मशीन, थर्मल इमेजिंग और ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार मशीन का लिया गया सहारा

कोरबा। जिले में लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की मर्डर मिस्ट्री लगभग सुलझ गई है। आरोपियों की निशानदेही पर एक नरकंकाल मंगलवार शाम को बरामद हो गया है।पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में कोरबा-दर्री मार्ग पर जेसीबी मशीन से खुदाई की गई। घंटों बाद चादर में लिपटा कंकाल मिला।मौके पर चप्पल, बाल और पोटली भी बरामद हुई है। खुदाई करने वालों ने इसकी जानकारी पास ही मौजूद अधिकारियों को दी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। 6 दिन पहले ही इस मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। खुदाई के लिए सैटेलाइट इमेज, स्क्रीनिंग मशीन, थर्मल इमेजिंग और ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार मशीन का भी सहारा लिया गया। इस जगह पर वर्तमान में नेशनल हाईवे बन चुका है।
5 साल पहले प्रेमी जिम ट्रेनर मधुर साहू ने गला घोंटकर सलमा की हत्या की थी, फिर दो सहयोगियों के साथ लाश को कोहडिय़ा के पास सडक़ किनारे दफना दिया था। इसी सडक़ पर बाद में हाईवे भी बन गया। प्रेमी जोड़े के बीच लेनदेन का विवाद और चरित्र शंका हत्या की वजह बनी थी। 42 करोड़ रुपए खर्च कर कोरबा-दर्री फोरलेन सडक़ का निर्माण बीते सालों में नगर पालिक निगम ने कराया था। इस मार्ग पर भवानी मंदिर के सामने सडक़ को खोदने का काम 2 टीम कर रही थी। जिसका काम 2 दिन से चल रहा था। इस काम के लिए पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में आवेदन दिया था। कोर्ट की अनुमति के बाद खुदाई शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने इसी जगह पर सलमा का शव दफनाए जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। उसी जगह पर सडक़ खुदाई का काम किया गया है। हालांकि इससे पहले भी पिछले महीने इसी मामले में प्राथमिक जानकारी हासिल होने पर पुलिस ने कोहडिय़ा इलाके में भी सडक़ के किनारे खुदाई का काम किया था।
बॉक्स

ये है पूरा मामला

25 साल की सलमा सुल्ताना कुसमुंडा के एसईसीएल कॉलोनी में रहती थी। वो धीरे-धीरे न्यूज के फील्ड में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही थी। उसका करियर तो परवान चढ़ ही रहा था, साथ ही जिम ट्रेनर मधुर साहू के साथ उसकी नजदीकियां भी। इसके बाद अचानक 2018 से वो लापता हो गई। यहां तक कि 20 जनवरी 2019 को जब उसके पिता की मौत हुई, तो उसमें भी वो शामिल नहीं हुई। युवती की स्कूटी स्टेशन पर मिली थी, वहीं उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। उससे संपर्क करने की हर कोशिश नाकाम हो गई। इसके बाद परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। परिजन ने पुलिस अधिकारियों से खोजबीन की गुहार लगाते हुए जिम संचालक मधुर साहू पर संदेह जताया था, लेकिन पूछताछ में मधुर साहू पुलिस को गुमराह कर देता था।
बॉक्स
पार्टनर ने खोला हत्याकांड का राज
कई साल तक सलमा का किसी को पता नहीं चला तो मधुर साहू का एक राजदार भी ओवर कॉन्फिडेंस में आ गया था। उसने नशे में मधुर के पार्टनर के सामने सलमा हत्याकांड का राज खोल दिया था। मधुर और उसके पार्टनर का भी लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद पार्टनर ने मधुर को सबक सिखाने के लिए पुलिस के पास पहुंचकर हत्याकांड का राज खोल दिया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक तब एक बैंक से सलमा के नाम से लोन होने और अब तक उसकी किस्त जमा होने का पता चला।पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मधुर फरार हो गया। पुलिस ने उसके दोस्तों और परिचितों से बयान लिया। 5 वर्ष पहले का सीडीआर एनालिसिस किया, जिसमें अक्टूबर 2018 में शारदा विहार के एक मकान में मधुर साहू और सहयोगी ट्रेनर कौशल श्रीवास ने सलमा का गला घोंटकर हत्या करने और लाश को अतुल शर्मा की मदद से कोहडिय़ा पुल के आसपास दफनाने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने कोहडिय़ा मार्ग पर फोरलेन के आसपास खुदाई शुरू की थी।

Loading

Latest News

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी ने प्रेमिका के घर में...

More Articles Like This