पंप हाउस कॉलोनी में पानी की किल्लत से लोग परेशान
कोरबा। लगभग एक महीने से एसईसीएल कोरबा एरिया की पंप हाउस कॉलोनी में रह रहे कर्मचारी परिवारों के मकानों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे कॉलोनी के अलावा झोपड़ी में रह रहे परिवार में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। पंप हाउस में ही एसईसीएल का वाटर फिल्टर का प्लांट है, जहां से पंप हाउस कॉलोनी में पानी की आपूर्ति की जाती है। प्रभावितों का कहना है कि फिल्टर प्लांट का मोटर पंप खराब होने को पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने को वजह बता रहे हैं। दिवाली त्योहार के समय जरूरत के हिसाब से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर निगम ने पानी टैंकर भेजकर राहत पहुंचाई थी। पहले पाली में तो कभी दूसरे पाली में पानी की कम आपूर्ति की जाती है।