Tuesday, October 28, 2025

पति ने की पत्नी की पिटाई, जुर्म दर्ज

Must Read

पति ने की पत्नी की पिटाई, जुर्म दर्ज

कोरबा। पत्नी के बिना बताकर घर से बाहर जाने पर पति ने पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना करतला थाना क्षेत्र के नवाडीह की है। यहां रहने वाली कवित्री बाई मांझी ने करतला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति अभयराम मांझी ने उसके साथ मारपीट की। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि वह गांव के समीप ही जंगल में मशरूम लेने गई थी। दोपहर में घर लौटने पर बिना बताकर घर से बाहर जाने की बात कहकर अभय राम ने उसके साथ मारपीट की। बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में मारपीट के आरोपी अभय राम के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है।

Loading

Latest News

संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर होने लगा कब्जा

संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर होने लगा कब्जा कोरबा। संजय नगर रेल फाटक पर...

More Articles Like This