Thursday, March 13, 2025

परसाई को संयुक्त महामंत्री का जिम्मा

Must Read

परसाई को संयुक्त महामंत्री का जिम्मा

कोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश परसाई का पार्टी के प्रति किए गए कार्यों को तवज्जो देते हुए प्रदेश में कद बढ़ाया गया है। उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री बनाया गया है। श्री परसाई के नेतृत्व में जिला और कोरबा लोकसभा में पार्टी की ताकत बढ़ती रही है। एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनावों में उनके अनुभवों का लाभ मिल सकेगा। यही उम्मीद जताते हुए हाई कमान ने प्रदेश स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। परसाई को पीसीसी में संयुक्त महामंत्री बनाए जाने से जिले के कांग्रेसियों ने जताया हर्ष जताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री पद पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी व खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई को नियुक्ति से जिला और प्रदेश स्तर पर गतिविधियों को बाल मिलेगा। श्री परसाई इसके पूर्व भी पीसीसी में संयुक्त महामंत्री के पद पर व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में लगातार साढ़े 9 वर्षों तक सफलतापूर्वक जिला अध्यक्ष के पद का दायित्व निभा चुके हैं। वर्तमान में वे राज्य खाद्य आयोग के सदस्य है। इस नियुक्ति से विधानसभा चुनाव में उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस को मिलेगा । जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी श्री परसाई की नियुक्ति से जिले के कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है । श्री परसाई की नियुक्ति किये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसियों का आभार जताया है।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This