Wednesday, July 2, 2025

परीक्षा पे चर्चा: कोरबा की आदिति ने दिया सुझाव

Must Read

परीक्षा पे चर्चा: कोरबा की आदिति ने दिया सुझाव

कोरबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों से छात्र एवं पालक ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान छात्र एवं पालक तनाव को कैसे दूर करें, भयमुक्त वातावरण में परीक्षा की तैयारी कैसे करेंद्य प्रधानमंत्री से संवाद के द्वारा बताए गए सुझाव को छात्र पालक ने सुना और अमल किया। जिसके परिणाम बेहतर रहा। साथ ही छात्रों अभिभावकों द्वारा परीक्षा में आने वाले चुनौतियों से कैसे निजात पाएं इस पर विचार भी मांगा गया था । कार्यक्रम में सीतामढ़ी निवासी अदिति निर्मलकर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की छात्रा के द्वारा भी सुझाव दिया गया था। अदिति ने सुझाव दिया था कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना घर में अपने से बड़ों से संबंधित विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करें। प्रति दिन सुबह शाम 2 से 3 घंटे संबंधित विषय का अध्ययन करें । आंसर लिखने से पहले प्रश्नों को अच्छी तरह से पढक़र समझ ले। समय का ध्यान रखते हुए प्रश्नों को हल करें।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This