Saturday, January 24, 2026

पसान क्षेत्र के गांवों में नहीं है बुनियादी सुविधाएं,आक्रोशित ग्रामीण बना चुके हैं आंदोलन का मन

Must Read

पसान क्षेत्र के गांवों में नहीं है बुनियादी सुविधाएं,आक्रोशित ग्रामीण बना चुके हैं आंदोलन का मन

कोरबा। जिला मुख्यालय के दूरस्थ इलाके के कई गांव आज भी विकास की राह तक रहे है। वहां के रहवासी बुनियादी सुविधा के लिए संघर्ष कर रहे है। गांव में न तो सुगम रास्ता है और ना ही बिजली की माकूल व्यवस्था। कीचड़ से पटी पगडंडी नुमा रास्ता ही लोगो की मुकद्दर बन गई है। सालों से मदद की गुहार लगा रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध अब टूट गया है। उन्होंने उग्र आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी है।
जिला मुख्यालय करीब 100 किलोमीटर दूर पसान क्षेत्र के लैंगा, सैंगा, सालिसमार सहित कई ग्रामपंचायत के रहवासी सरकारी योजनाओं से दूर हैं। पोड़ी–उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है। घने जंगल के बीच रहने वाले लोग हर वक्त अनजान खतरे के साए में रहते हैं। आजादी के इतने साल बाद भी इस इलाके सुगम रास्ता नहीं बन सका। तीन ग्राम पंचायत को जोड़ने वाला करीब साढ़े 14 किलोमीटर का रास्ता कीचड़ से पता है। कच्ची सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक दो दशक पहले उस रास्ते का जीर्णोधार किया गया था जो कुछ माह बाद ही जर्जर हो गया। हालात बद से बदतर हो चला है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अफसरों के उपेक्षा के शिकार ग्रामीणों ने अब आंदोलन करने का मन बना लिया है। 17 अगस्त को चक्काजाम किया जायेगा। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन इस गांव के लोग बिजली के अभाव में पानी रूपी अमृत के लिए तरस रहे हैं। शैला और लैंगा गांव बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। पेंड्रा जिले के सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित इस गांव के लोग आज भी पगडंडियों से आवागमन करने को मजबूर हैं। क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं से परेशान ग्रामीणों ने कई बार अफसरों से मिन्नते की। जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है। तीनो पंचायत के सरपंच और जनपद सदस्य की अगुवाई में ग्रामीण अब आर–पार की लड़ाई की तैयारी में है। उन्होंने 17 अगस्त को चक्काजाम करने का ऐलान किया है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This