पसान रेंज में हाथियों ने दो मकान को किया ध्वस्त, वन अमला कर रहा निगरानी, ग्रामीणों में दहशत
कोरबा। पड़ोसी जिले से दो हाथियों ने एक बार फिर कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में दस्तक दे दी है। हाथियों ने यहां पहुंचते ही रेंज के बोकरामुड़ा गांव में जमकर उत्पात मचाया और एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है। वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। हाथियों ने गांव में इंदरपाल नामक ग्रामीण के घर के सीट को तोडऩे के साथ ही उनके बाड़ी में लगे सब्जी के पौधों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। जिससे इंद्रपाल को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है वहीं वन विभाग भी सतर्क हो गया है। मुनादी कराने के साथ ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि क्षेत्र में हाथियों की दस्तक हो गई है। वे इनसे दूरी बनाए रखें और जंगल भी न जाएं। बताया जाता है कि हाथियों की दस्तक रात में हुई। एकाएक हाथियों के आने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को खदेडऩे की कार्यवाही की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया और सिंदुरगढ़ होते हुए तनेरा पहुंच गया। यहां के जंगल के कक्ष क्रमांक ओएच 641 में हाथी विचरण कर रहे हैं, जिसकी निगरानी वन विभाग द्वारा की जा रही है। इससे पहले भी ये हाथी पसान रेंज में पहुंचकर भारी उत्पात पहुंचा चुके हैं। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण व वन अमला काफी परेशान था।
बाक्स
कुदमुरा रेंज में फिर लौटे हाथी
दूसरी ओर कोरबा वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा में एक बार फिर हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में है। 34 हाथियों का दल कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में फिर लौट आया है। हाथियों के धरमजयगढ़ जाने से वन विभाग ने राहत की सांस ली थी, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही वापस लौटने से एक बार फिर परेशानी बढ़ गई है।