Friday, March 14, 2025

पसान व पाली क्षेत्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके, भयभीत लोग घरों से निकले बाहर, मकान की दीवारों में आई दरार, जनहानि नहीं

Must Read

पसान व पाली क्षेत्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके, भयभीत लोग घरों से निकले बाहर, मकान की दीवारों में आई दरार, जनहानि नहीं

कोरबा। वनांचल ग्राम पसान का इलाका उस वक्त दहल गया जब यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक जमीन के हिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। भूकंप के चलते इलाके के कई घरों की दीवारों पर दरारें भी पड़ गई है। पसान के साथ ही पड़ोसी जिला जीपीएम में भी लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई है। सुबह करीब 9 बजकर 9 मिनट पर यह भूकंप आया है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप के कारण लोग भयभीत रहे। बताया जाता है कि लगभग 4 से 5 सेकेंड तक धरती कांपती रही, लोग घरों से बाहर निकल गए। पसान की तरह ही पाली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। ग्रामीणों ने बताया कि पाली तानाखार विधानसभा के कई ग्रामों में आज प्रात: भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि दैनिक दिनचर्या में व्यस्त बहुत लोगों को जानकारी सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद हुई। बड़े जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन कई मकानों में दरारे पड़ गई। हालांकि पाली क्षेत्र में सरायपाली खदान में हैवी ब्लास्टिंग के कारण पहले ही मकान दरारों से जूझ रहे हैं।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This