Tuesday, October 14, 2025

पानी की आवक हुई कम, नहीं आई गेट खोलने की नौबत, बांगो बांध का गेट खोलने किया गया था अलर्ट जारी

Must Read

पानी की आवक हुई कम, नहीं आई गेट खोलने की नौबत, बांगो बांध का गेट खोलने किया गया था अलर्ट जारी

कोरबा। बांगो का जलस्तर शनिवार को 9 सेंटीमीटर बढऩे पर गेट खोलने के लिए अलर्ट जारी किया गया , लेकिन रात के समय पानी की आवक कम हो गई। बांध की क्षमता 359 .66 मीटर है। 92 प्रतिशत भराव होने और पानी की आवक बढऩे से गेट खोल दिए जाते हैं, लेकिन यह स्थिति निर्मित नहीं हुई। 32 मिलियन घन मीटर पानी की आवक होने के साथ हाइडल पावर प्लांट से 21.81 मिलियन घन मीटर पानी छोड़ा गया। बांगो बांध में 24 घंटे के भीतर 32 मिलियन घन मीटर पानी की आवक दर्ज की गई। इस वजह से गेट खोलने की नौबत नहीं आई। बांध का जलस्तर 358.10 मीटर और पानी का भराव 90.71 प्रतिशत पर बना हुआ है। 24 घंटे में 9.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। रविवार शाम गरज चमक के साथ कई क्षेत्रों में बौछार पड़ी। सोमवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। तापमान 30 डिग्री पर बना हुआ है। पानी की आवक कम हो गई है। इसके बाद भी जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। मौसम का मिजाज अभी बदला हुआ है। कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। कोरिया जिले में अधिक बारिश होने पर बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ता है। जिले में सबसे अधिक बारिश दीपका तहसील में 26.9 ,भैसमा में 25, कोरबा में 9.1 ,कटघोरा में 17.6, दर्री में 11.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This