Friday, January 23, 2026

पारंपरिक सुआ नृत्य की थाप पर थिरकीं सांसद श्रीमती महंत, ग्राम घोसरा में ‘गौरी-गौरा महोत्सव’ की मची धूम

Must Read

कोरबा। ग्राम पंचायत घोसरा में आयोजित ‘गौरी-गौरा महोत्सव 2026’ उस समय भक्ति और लोक संस्कृति के अनूठे संगम में बदल गया। जब कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत स्थानीय महिलाओं के साथ सुआ नृत्य करने मैदान में उतरीं। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए सांसद ने न केवल आदिवासी परंपराओं की सराहना की, बल्कि स्वयं भी इस लोक कला का हिस्सा बनकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना करी। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और आदिवासी परंपराएं विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान रखती हैं। उन्होंने कहा की “गौरी-गौरा पूजा और सुआ नृत्य हमारी आस्था का प्रतीक हैं। इन आयोजनों से न केवल आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहती है।” सांसद श्रीमती महंत ने ग्राम पंचायत घोसरा के विकास और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। वही इस भव्य समारोह में क्षेत्रीय जनभावनाओं का सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर विशेष रूप से तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक पाली-तानाखार, हरीश परसाई संयुक्त महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मोहित राम केरकेट्टा पूर्व विधायक, श्रीमती दुलेश्वरी सिदार एवं तनवीर अहमद, भावेश सिंह, जुनेद खान, भारत सिंह, तनवीर अहमद, तारकेश्वर, बलेंद्र सिंह सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This